top of page

स्टांप ड्यूटी बढ़ाकर जनता पर अनावश्यक बोझ

गहलोत सरकार ने स्टाम्प डियुटी बढ़ाकर जनता पर अनावश्यक बोझ डाला--सोनी

कोटा 16 मई। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने , कोरोना के बहाने स्टांपों पर 10 प्रतिशत सरचार्ज बढानें की निंदा करते हुये कहा है कि “ कोरोना संक्रमण के चलते दो महीनें से तमाम आर्थिक गतिविधियां बंद है। येशे में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने स्टांप ड्यूटी पर 10 प्रतिशत सरचार्ज बढ़ा कर जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझा डाला है। इससे नवनिर्माण की अतिविधियों में बाधा उत्पन्न होगी तथा यह जनता का आर्थिक शोषण ही कहा जायेगा।

उन्होने कहा है कि कांग्रेस सरकार पहले से ही स्टाम्पों पर 20 प्रतिशत सरचार्ज वसूल ही रही थी और उसने 1 प्रतिशत स्टाम्प डियुटी भी पहले ही बढाई हुई है। अब 10 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज बढ़कर 30 फीसदी कर देना पूरी तरह अन्याय पूर्ण है। एक तरफ केन्द्र सरकार तमाम आधारभूत क्षेत्रों को छूट देकर खडा करने का प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा स्टाम्प डियुटी बढ़ाकर कर अवरोध उत्पन्न किया जा रहा हे। जो कि अनुचित है।

जिला अध्यक्ष सोनी ने बताया कि इससे दस लाख रु. की सेल डीड पर पुरुष को 70 हजार की जगह 76 हजार तथा महिलाओं को 70 हजार की जगह 75 हजार व एससी एसटी महिलाओं को 72 हजार चुकाने होंगे। वहीं सरचार्ज का भुगतान ग्राहकों को इंस्ट्रूमेंट्स के ट्रांसफर करवाने, डीड ऑफ पार्टिशन, गिरवी रखी हुई संपत्ति का पुर्नभुगतान, मोर्टगेज डीड, बिक्री प्रमाण-पत्र, गिफ्ट डीड, एक्सचेंज डीड, किरायानामा, मुख्तारनामा, लाइसेंस एग्रीमेंट, लीज डीड आदि पर सरचार्ज बढ़ाया गया है। जो कि पूरी तरह अनुचित है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page