सरपंच प्रतिनिधि ने लाइव आत्महत्या की धमकी दी देखें विडियो
- pradeep jain

- May 29, 2020
- 1 min read
फेसबुक पर लाइव आ कर दी आत्महत्या करने की धमकी,
सरदारशहर। आज सरदारशहर की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह भाटी ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर आत्महत्या करने की धमकी दी । फेसबुक लाइव पर उन्होंने कहा कि अधिकारी है उनकी सुनते नहीं है साथ ही साथ भादासर गांव के विद्युत विभाग के एईएन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब भी उन्हें फोन करते हैं तो वह कहते हैं कि अपनी घरवाली से बात करवाओ तो क्या वह मेरी घरवाली के साथ सोना चाहते हैं इस प्रकार के गंभीर आरोप भी फेसबुक पर सरपंच प्रतिनिधि ने लगाई हैं । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जिस प्रकार से सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने किया है वैसा ही करके जा रहा हूं और मेरी मौत का जिम्मेदार पंचायत समिति के विकास अधिकारी व भादासर के एईएन होंगे। fb live पर भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मैं अधिकारियों के दम पर चुनाव जीत के नहीं आया हूं मुझे जनता जिताया है। जब मैं पंचायत समिति जाता हूं तो वहां के कर्मचारी तक मुझसे सही से बात नहीं करते हैं । और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं ।गौरतलब है कि भंवर सिंह भाटी के भाई कल्याणपुरा पंचायत से सरपंच हैं और पंचायत का सारा काम भंवर सिंह भाटी ही देखते हैं।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments