कोरोना में परिवार के लिए समय नहीं मिला तो अध्यापक ने की आत्महत्या
- Rajesh Jain
- Jun 6, 2020
- 1 min read

सिरोही, 06 जून (हि.स.)। मंडार थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव स्थित एक फार्महाउस पर केसुआ निवासी एक अध्यापक ने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। अध्यापक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा हैं, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी में ड्यूटी के कारण परिवार को समय नहीं देने की वजह से यह कदम उठाने की बात कही है। मंडार थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मृतक अध्यापक भीमाराम रायपुर की सीनियर हायर सैकेण्डरी स्कूल में कार्यरत थे। कोरोना महामारी में ड्यूटी के चलते वे काफी व्यस्त थे और हाल ही में उनके बेटे का विवाह तय था। इस कारण परिवार को समय नहीं देने की वजह से वे मानसिक दवाब झेल रहे थे। इसी मानसिक दवाब के चलते उन्होंने शुक्रवार को पहले पूरे परिवार को फार्महाउस से घर भेजा, फिर रस्सी से फंदा बना कमरे में लगे पंखें के हुक से झूल आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह भीमाराम का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने के बाद मंडार थाने से पुलिस जाब्ता अमरपुरा गांव स्थित फार्महाउस पहुंचा और शव को हुक से नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को कमरे में अध्यापक भीमाराम की ओर से लिखित सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने कोरोना महामारी में ड्यूटी के दवाब में परिवार को समय नहीं देने की बात स्वीकार की है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर Submitted By: Edited By: Dr. Ishwar Bairagi Published By: Dr. Ishwar Bairagi at Jun 6 2020 4:28PM























































































Comments