ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी का फंदा
- Rajesh Jain
- Jun 7, 2020
- 1 min read

जयपुर 7 जून । हरमाड़ा थाना इलाके के मांचड़ा गांव में ब्लैकमेलिंग से तंग होकर एक युवक ने शनिवार रात को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रविवार सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
हरमाड़ा थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि राजश्री बिहार कॉलोनी मांचड़ा निवासी कैलाश स्वामी (40)ने घर में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन कैलाश के कमरे में गए तो पंखे से लटका हुआ मिला। वहीं पुलिस को मृतक के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में मृतक कैलाश ने एक महिला सहित एक पुरुष पर आरोप लगाया है कि वह उसे काफी समय से ब्लैकमेलिंग करते आ रहे हैं और कहते थे कि उसके किसी महिला से नाजायज संबंध है। जिस कारण से वह काफी दिनों से तनाव में था। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर महिला पुरुष से पूछताछ कर रही है।























































































Comments