युवक व नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका मिला
- Desh Ki Dharti

- Jun 16, 2020
- 1 min read

झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोकंदा गांव में आज सुबह खेत पर एक युवक व नाबालिग लड़की का शव मिला। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ पर से नीचे उतारा। पुलिस ने दोनों के शवों को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर उनका कोरोना का सैंपल लिया जाएगा।
कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि खोकंदा गांव में आम के पेड़ पर एक युवक व नाबालिग लड़की का शव लटके हुए होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी में आया कि यह दोनों रविवार को सुकेत से भाग कर आए थे। ऐसे में सुकेत थाने में इनकी फोटो भिजवाई गई और परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद सामने आया कि लड़के और लड़की के माता-पिता सुकेत में कोटा स्टोन की फैक्ट्री पर काम करते हैं। लड़के का नाम गोविंद बैरवा है जोकि बकानी थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव का रहने वाला है और लड़की किरण बैरवा सदर थाना क्षेत्र के उण्डल गांव की रहने वाली है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का मामला लग रहा है। ऐसे में मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर उनके कोरोना सैंपल लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।























































































Comments