मरने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल किया सुसाइड नोट
- Desh Ki Dharti
- Jun 16, 2020
- 1 min read

सरदारशहर। शहर के वार्ड 33 गौशाला बास से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है ।जानकारी के अनुसार वार्ड 33 निवासी मनोज कड़ेल ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है ।

जानकारी के अनुसार मनोज ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। जो कि अब वायरल हो रहा है सुसाइड नोट में मनोज ने 2 लोगों पर जिंदगी तबाह करने का आरोप लगाया हैं। सुसाइड नोट में मनोज ने भाई के साला राहुल छपरावाल और काका ससूर बाबूलाल नारनौली का बेटा दिनेश को आत्महत्या के लिए जिम्मेवार बताया हैं। और इन दोनों को ही कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मनोज ने सुसाइड नोट में मांग की है । पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मनोज कसूर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द करेगी।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।
Comentários