अजमेर में कोरोना वार्ड में भर्ती बरेली के युवक ने की आत्महत्या
- anwar hassan

- May 12, 2020
- 2 min read

अजमेर, 11 मई (हि.स.)। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती रायबरेली के पंकज यादव नामक एक युवक ने सोमवार को वार्ड के शौचालय में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास मरने से पहले लिखा गया पत्र भी मिला है, जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी बीमारी से काफी परेशान हो गया है। उसने लिखा कि उसके स्वयं मरने की सूचना परिवारजनों को दे दी जाए। उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी युवक पंकज यादव को 10 मई की रात को ही संदिग्ध मानते हुए भर्ती करवाया गया था। कोतवाली के थाना प्रभारी श्मशेर खान ने बताया कि पंकज को सुबह पांच बजे तक सही सलामत देखा गया था, संभवत: पांच बजे बाद और 6 बजे के पहले ही पंकज ने आत्महत्या की। यह भी बताया जा रहा है कि फांसी लगाने के लिए उसने गमछे का इस्तेमाल किया। दो दिन पहले ही पंकज अहमदाबाद से बस द्वारा दिल्ली जा रहा था कि तभी बस ड्राइवर ने अजमेर के निकट नसीराबाद बाइपास पर उतार दिया। मानसिक रूप से परेशान पंकज को 10 मई की रात को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भर्ती के समय ही पंकज का कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल ले लिया गया था। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक पंकज यादव की उम्र 30 वर्ष व पिता का नाम अर्जुना राम बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई। देखते ही देखते मौके पर कोतवाली थाना पुलिस सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। इसी दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वीर बहादुर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी खान ने बताया कि पंकज कोरोना मरीज होने के भय से ग्रस्त था, जिसके चलते माना जा रहा है कि उसने डर के मारे खुद को फांसी लगाई है। मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। परेशान हो चुका हूं : मृतक पंकज ने आत्महत्या करने से पहले लिखे पत्र में लिखा है कि वह इस बीमारी से परेशान हो चुका है, जिसके कारण वह आत्महत्या कर रहा है। उसने अपने परिजन का मोबाइल नंबर भी लिखा है और निवेदन किया है कि पुलिस उसके परिवार को सूचित कर दे। बताते है कि उसकी मौत के बाद आई रिपोर्ट में युवक की कोरोना ?जांच ?नेगेटिव आई है।























































































Comments