top of page

बेटे ने पहले लगाया फंदा, पत्नी की हत्या के बाद खुद फंदे पर लटका पति


जोधपुर, 03 जुलाई । शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित शंकर नगद डी सेक्टर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। जवान पुत्र और माता पिता की मौत से एरिया के लोग सकते में आ गए। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि जवान पुत्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की। संदेह है कि फिर महिला की गला घोंटकर हत्या के बाद पति ने भी फंदा लगा लिया। परिवार का मुखिया हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में ठेकेदार बताया गया है। परिवार सामान्य था। मगर इसके पीछे आरंभिक वजह पारिवारिक कलह फिलहाल सामने आ रही है। सुसाइड नोट नहीं मिला है।

एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड शंकर डी सेक्टर में 50 साल के राजेंद्र सुथार हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में ठेके लेने का काम करते थे। वे अपनी पत्नी इंद्रा, 25 साल के पुत्र नितिन के साथ इस मकान में किराए पर रहते थे। रात 11 बजे तक पूरे परिवार को मोहल्ले के लोगों ने देखा था और अच्छी तरह से खुश मिजाज दिख रहे थे। शुक्रवार सुबह दस बजे नितिन के दोस्तों ने उसे फोन किया था। मगर फोन नहीं उठाने और जवाब नहीं मिलने पर वे घर पर आ गए। घर के अंदर से दरवाजा बंद मिला।

इस पर एक दोस्त ने खिडक़ी से झांक कर देखा तो नितिन बेड पर पड़ा था। दोस्त फोन लगाते रहे तब भी जवाब नहीं मिला। इस पर दोस्तों ने दरवाजा तोडक़र भीतर प्रवेश किया। तब नितिन पलंग से लेटे होने के साथ उसके गले में फंदा दिखा। पास में ही आरी रखी हुई थी। नितिन के गले में साड़ी का फंदा मिला है।

वहीं दूसरे कमरे से टीवी चलने की आवाज आ रही थी। तब दोस्तों ने वहां जाकर देखा की नितिन की मां इंद्रा वह भी बेड़ पर पड़ी थी और चादर ढकी हुई थी । पास में ही उसके पिता राजेंद्र सुथार कपड़े से फंदा लगाए हुए थे। इस घटना को देखते ही दोस्तों ने आस पास के लोगों के साथ ही पुलिस को सूचना दी।

आरंभिक जांच में ये हालात दिखे: डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा के अनुसार प्रारंभिक जांच के बाद सामने आ रहा है कि नितिन ने पहले सुसाइड किया है। तब उसे फंदे से उतार कर बेड पर लिटा दिया गया। बेड के पास में ही आरी मिली है। इससे फंदा काटा गया है। संभवत: उसके पिता राजेंद्र ने यह किया होगा। इसके बाद नितिन की दूसरी कमरें में बेड पर लेटी हुई मिली है और चादर से ढकी हुई थी। इस बैड के पास में ही राजेंद्र सुथार ने कपड़े से फंदा बनाकर खुदकुशी की है। पुलिस के आने पर वह फंदे पर लटके मिले है।

पारिवारिक कलह की आशंका: हालांकि पुलिस ने परिवार को सामान्य बताया है। साथ ही राजेंद्र बोरानाडा स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में ठेकेदार भी था। दोस्तों ने भी परिवार की हालत सामान्य बताई है। डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा के अनुसार पारिवारिक कलह ही आशंका हो सकती है। अभी इस बारे में जांच चल रही है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page