दुष्कर्म से प्रताडि़त हो युवती ने किया आत्मदाह, हुई मौत
- Rajesh Jain
- Jul 6, 2020
- 2 min read

प्रतीकात्मक फोटो
बूंदी, 06 जुलाई । जिले के गेण्डोली थाना क्षेत्र के चौंतरा का खेड़ा गांव में सोमवार को 18 वर्षीय एक युवती द्वारा दुष्कर्म से प्रताडि़त होकर आत्मदाह करने का मामला सामने आया है।
गेण्डोली थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मृतका की मां ने पड़ौस में रहने वाले खुशीराम बैरागी (22) पर दुष्कर्म करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने पुलिस को रविवार रात करीब 11.30 बजे घर की छत पर उसने पड़ौसी युवक और अपनी बेटी को देखा था। तब उसने दोनों को डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया था। उसके बाद सोमवार सुबह 5 बजे जब वह शौच करके घर लौटी तब उसकी बेटी जलती हुई दिखी। इस पर वह चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए और पुलिस को फोन किया। इस पर गेण्डौली थाने से कार्यवाहक इंचार्ज एजाज मौके पर पहुंचे और युवती को बूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी विजय सिंह, लाखेरी डीएसपी घनश्याम वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और मृतका की मां से घटना की जानकारी ली तो उसकी मां ने कहा कि बेटी ने यह कदम पड़ौसी युवक खुशीराम द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने से प्रताडि़त होकर उठाया है। इस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376 व 306 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पिता नहीं हो सका अंतिम संस्कार में शामिल
ग्रामीणों ने बताया युवती का पिता लंबे समय से बीमार चल रहा है। कुछ समय पहले ही उसके दो वाल्व बदले हैं। सोमवार दोपहर बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें उसका बीमार पिता शामिल नहीं हो सका।
Коментарі