देवर-भाभी ने फांसी लगाकर दी जान
- Rajesh Jain
- Jun 22, 2020
- 1 min read

जयपुर/दौसा, 22 जून । दौसा जिले के लवाण थाना इलाके में रविवार देर रात को रिश्ते में लगने वाले देवर- भाभी ने प्रेम प्रंसग के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी मे रखवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
लवाण थानाधिकारी प्रेमलता ने बताया कि थाना इलाके में स्थित पीपली चैनपुरा गांव के रहने वाले हरकेश मीणा (22)और उसके रिश्ते में लगने वाली भाभी गन्नी देवी (25) पत्नी राजू ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारम्भिक जांच मे सामने आया कि दोनों ने प्रेम प्रंसग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पांच साल पहले गन्नी देवी के पति राजू का निधन हो गया था। जिसके बाद से हरकेश मीणा और गन्नी देवी का प्रेम प्रंसग चल रहा था। फिलहाल दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गय है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।
Comments