सुनेलः रविवार से कस्बे के बाजार एक बार फिर से 4 घंटे के लिए खुलेंगे
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 1 min read

सुनेल 23 मई। कस्बे के व्यापार संघ के द्वारा रविवार से अपने सभी प्रतिष्ठान केवल मेन्स पार्लर , हेअर कटिंग सेलून , ब्यूटी पार्लर , पान , बीड़ी तम्बाकू एवम चाय होटल को छोड़कर खोलने के लिए घोषणा की है व्यापार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अपने प्रतिष्ठान होटल व रेस्ट्रोरेंट को मेन्स पार्लर , हेअर कटिंग सेलून , ब्यूटी पार्लर , पान , बीड़ी तम्बाकू एवम चाय होटल को छोड़कर सुबह 8 से दोपहर 11:45 तक खोल सकते है। इसके लिए व्यापारियों को सरकार के लॉक डाउन के नियमों की सख्त पालना करनी होगी सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान पर हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की बाल्टी के साथ सैनिटाइजर एवं मुह पर मास्क लगाना आवश्यक होगा । व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर ग्राहकों की भीड़ नहीं होने देंगे जिन व्यापारियों ने सरकार के लॉक डाउन की पालना नहीं की उनके खिलाफ प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।























































































Comments