लॉकडाउन में 21 हजार से अधिक मुकदमों की हुई सुनवाई
- anwar hassan

- May 19, 2020
- 1 min read

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान 15 मई तक करीब 21 हजार से अधिक मुकदमों पर सुनवाई हो चुकी है। इनमें से पांच हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई। खास बात यह है कि इन मुकदमों की सुनवाई के दौरान वकील अदालतों में पेश ना होकर वीसी के जरिए ही जुडे। लॉकडाउन की शुरूआत में हाईकोर्ट प्रशासन ने अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई का ही निर्णय लिया था। जहां शुरूआती पहले सप्ताह में सिर्फ तीस मामलों की सुनवाई हुई, वहीं अप्रैल माह में इनकी संख्या बढकऱ सौलह सौ हो गई। वहीं मई के शुरूआत के पन्द्रह दिनों में सुनवाई का यह आंकडा साढे तीन हजार मुकदमों को पार कर गया। हाईकोर्ट ने गत नौ जनवरी को मुकदमों की ई फाइलिंग का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। जिसके तहत इस व्यवस्था को साल के अंत तक धीरे-धीरे लागू करना था, लेकिन लॉकडाउन के बाद हाईकोर्ट प्रशासन ई फाइलिंग मोड पर चला गया। वकीलों के अनुसार अभी वीसी के जरिए सुनवाई में कुछ खामियां आ रही हैं, लेकिन संभा























































































Comments