नरेगा श्रमिकों को कार्य नहीं देने पर ग्राम विकास अधिकारी निलम्बित
- anwar hassan

- May 12, 2020
- 1 min read

सीकर, 11 मई (हि.स.)। जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढटकनेत में श्रमिकों को मांग पर कार्य नहीं देने पर ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया। सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर की ओर से मौके पर जांच की गई। जांच में ग्राम पंचायत गढटकनेत में नरेगा कार्य के लिए 50-60 श्रमिक पंचायत मुख्यालय पर बैठे पाए गए। श्रमिकों की ओर से नरेगा कार्य की मांग के लिए फार्म नम्बर 6 व रसीदों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर की ओर से ग्राम पंचायत गढटकनेत में कार्यरत गाम विकास अधिकारी अतुल कुमार मीणा को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया।























































































Comments