लॉकडाउन में भी नहीं थमी स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की रफ्तार
- anwar hassan

- May 11, 2020
- 1 min read

जयपुर, 10 मई (हि.स.)। लॉकडाउन 2.0 के बाद से मिल रही छूट के कारण प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कार्य फिर गति पकड़ रहा है। इस दौरान राज्य के कई ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनाए गए। शौचालय का निर्माण करने वालों को मिशन के तहत नियमानुसार मिलने वाली राशि का भुगतान भी किया जा रहा है। यही नहीं अनेक स्थानों पर स्वच्छाग्रही लोगों को कोरोना से बचने के संदेश भी दे रहे हैं। बून्दी जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लॉकडाउन के समय भी शौचालय का निर्माण चल रहा है। जिले के स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निज़ामुद्दीन के बताया कि इस दौरान जिले में 2377 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया गया है। मिशन की प्रावधान के अनुसार शौचालय बनवाने वाले 1970 लोगों को निर्माण राशि की भुगतान कर दिया गया है। शेष लोगों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने वाले को 12 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है। निज़ामुद्दीन ने बताया कि जिले में 12 लाख रुपये की लागत से चार सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी करवाया गया है। इसके अलावा 22 शौचालय आई ई सी गतिविधियों के लिए तैयार करवाये गए हैं। जिले के 60 स्कूलों में 50 हजार रुपये प्रति शौचालय की लागत से टॉयलैट बनाये गए हैं। वहीं चार आंगनबाड़ी केन्दों में बेबी शौचालय बनाये गए। जिले के स्वच्छाग्रही गांवो में स्वच्छता बनाए रखने और कोविड 19 से बचने की अपील भी कर रहे हैं।























































































Comments