टाटा समूह के टॉप मैनेजमेंट के वेतन में 20% की कटौती इतिहास में पहली बार
- pradeep jain
- May 25, 2020
- 1 min read

कोरोना संकट के चलते टाटा ग्रुप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टाटा संस के चेयरमैन और समूह की सभी कंपनियों के सीईओ ने सैलरी में 20٪ कटौती का फैसला लिया है। कोरोना संकट से कारोबार पर पड़े असर से निपटने के लिए टाटा समूह लागत में कमी की नीति अपना रहा है। इसके तहत ही समूह की सभी कंपनियों के सीईओ 20 फीसदी कम सैलरी लेने को तैयार हुए हैं। एक आंतरिक सूत्र ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि टाटा ग्रुप के कर्मचारी प्रोत्साहित हों और संगठन को मजबूती मिले। टाटा समूह की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी टीसीएस ने सीईओ राजेश गोपीनाथन की सैलरी में कटौती का ऐलान किया था।
इसके अलावा इंडियन होटल्स की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि उसकी सीनियर लीडरशिप सैलरी का कुछ हिस्सा छोड़ेगी ताकि संकट के इस दौर से कंपनी को उबारने में मदद मिले। ग्रुप की कंपनियों टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल, टाटा कैपिटल, वोल्टाज के सीईओ और एमडी की सैलरी में कटौती की गई है।
Comments