कोटा के लिए किराए पर ली टैक्सी, चालक नोट लेकर भागा
- Rajesh Jain
- Jun 7, 2020
- 2 min read

जयपुर 07 जून । जयपुर से कोटा के लिए किराए पर ली गई एक टैक्सी का चालक ग्राहक को बीच रास्ते में छोड़कर उसके हजारों रुपये लेकर फरार हो गया । ग्राहक की शिकायत पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैक्सी चालक की तलाश शुरू की है । पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जालूपुरा में किराए से रहने वाले जावेद इकबाल ने सांगानेर एयरपोर्ट से कोटा जाने के लिए 3500 रुपये में टैक्सी किराए पर ली थी। जिसने सांगानेर के पेट्रोल पम्प पर दो हजार रुपये की गैस भराई थी। जहां से कोटा के लिए रवाना हुए, लेकिन चाकसू बाइपास पर चालक ने टैक्सी को रोक दिया तथा गाड़ी में खराबी होना बताई। चालक टैक्सी के इंजन को खोलकर देखने लगा व ग्राहक जावेद इकबाल से स्टार्ट करने के लिए टैक्सी को धक्का देने को कहा। जावेद धक्का देने लगा, इसी दौरान चालक तेज गति से टैक्सी को भगाकर ले गया। इसका मामला चाकसू थाने में दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि टैक्सी चालक धोखे से उताकर टैक्सी को भगा ले गया। टैक्सी में 5 हजार रुपये की नकदी के अलावा एसबीआई बैंक के चेक भी थी।
पीड़ित जावेद ने टैक्सी को भगाकर ले जाने की सूचना तत्काल पुलिस के 100 नम्बर पर दी। जिस पर शिवदाशपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल को चाकसू थाना पुलिस का बताया तथा वापस लौट आई। इसके बाद चाकसू पुलिस जानकारी मिलने पर वह मौके पर आई। इस बीच एक घंटा से अधिक समय लगने पर चालक पुलिस की पकड़ से दूर निकल गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।























































































Comments