तेलंगाना होम मिनिस्टर हुए कोविड पॉजिटिव , हैदराबाद को बड़ा झटका
- Pradeep Jain
- Jun 29, 2020
- 1 min read

हैदराबाद , जून 29 2020
मोहम्मद महमूद अली की CoVID रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
खबर के बाद तेलंगाना होम डिपार्टमेंट में खलबली मच गई |
हाल ही में होम मिनिस्टर CoVID के चलते काफी meetings और स्टेट प्रोग्राम में सम्मिलित थे। ४ दिन पहले होम मिनिस्टर के गनमैन भी पॉजिटिव आए।
रिपोर्ट आने के बाद होम मिनिस्टर को Apollo Hospital, Jubilee hills में भर्ती किया गया है।
अत: अब हैदराबाद में 15 दिन कठोर lockdown के निर्देश जारी करने की तैयारी हो रही है।
चेन्नई भी UNLOCK के बाद फिर से लॉकडाउन लगा चुका है।
Comments