शोपियां व पुलवामा मुठभेड़ों में अब तक 8 आतंकी ढेर
- Rajesh Jain
- Jun 19, 2020
- 2 min read

शोपियां 19 जून । पुलवामा जिले के अवंतीपोरा और शोपियां में पिछले 24 घंटे से जारी मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने अब तक 8 आतंकियों को मार गिराया है। अवंतीपोरा मुठभेड़ में तीन जबकि शोपियां मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं। अवंतीपोरा में मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है जबकि शोपियां में अभियान फिलहाल जारी है।
अवंतीपोरा में शुक्रवार को शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। दूसरी ओर शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। गुरुवार को अवंतीपोरा में एक जबकि शोपियां में दो आतंकियों को मार गिराया गया था। अवंतीपोरा मुठभेड़ की खास बात यह रही कि मस्जिद में छिपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सुरक्षाबलों ने ना तो हथियारों का सहारा लिया और ना ही आइईडी का इस्तेमाल किया। केवल आंसूगैस का इस्तेमाल करके आतंकियों को मस्जिद से बाहर निकलने पर मजबूर किया गया। मारे गए सभी आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। इसी बीच सुरक्षा कारणों की वजह से अवंतीपोरा और शोपियां में इंटरनेट सेवा बंद रखी गई है।
शोपियां जिले के बांदपावा गांव में शुक्रवार सुबह एक बार फिर शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया हैं जबकि गुरुवार को सुरक्षाबलों ने यहां पर दो आतंकी को मार गिराया था। मारे गए पांचों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की संभावना के चलते अभी भी तलाशी अभियान जारी रखा है।
जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने अवंतीपोरा मुठभेड़ के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने धैर्य के साथ-साथ अपनी कुशलता का परिचय दिया। मस्जिद में छिपे आतंकवादियों पर न तो गोलियां बरसाई गई और न ही आइईडी का इस्तेमाल किया गया। हमारे जवानों ने मस्जिद की पवित्रता का पूरा ख्याल रखा और आतंकवादियों को मस्जिद से निकालने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। आईजी के अनुसार मस्जिद में अब कोई आतंकी नहीं है। मारे गए ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के थे।
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि अवंतीपोरा तथा शोपियां अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि शोपियां में अभियान अभी भी जारी है जबकि अवंतिपोरा अभियान समाप्त हो चुका है।
Comments