ढाई लाख के गुटका तंबाकू बरामद
- pradeep jain

- May 9, 2020
- 2 min read
गंगापुर सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,छापेमारी के दौरान ढाई लाख का गुटखा और तंबाकू बरामद

गंगापुर सिटी 8 मई कोरोनावायरस के चलते जहां पूरा देश बंद है। वहीं गुटका तंबाकू एवं सभी प्रकार के मादक एवं नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय भी सरकार ने पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया हुआ है। इस प्रतिबंध के बावजूद भी किन्हीं जगहों पर इन नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय भी सुचारू रूप से चल रहा है तथा कालाबाजारी भी चल रही है। आज थानाधिकारी दिग्विजय सिंह के द्वारा गंगापुर सिटी के चौपड़ एवं सराफा बाजार में व्यवसायी आलोक कुमार गर्ग पुत्र मुरारी लाल गर्ग के गोदाम पर छापा मारा गया, जिसमे आलोक समेत उनके नौकर शाहबाज़ से वहां मौजूद माल को ज़ब्त करके प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया। थानाधिकारी दिग्विजय सिंह से की गई बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली की आलोक के गोदाम से जो प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई उसमें 5 कार्टून में कुल 513 प्रीमियम जर्दा के पैकेट, गोल्ड किंग सिगरेट के 30 पैकेट, गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 30 पैकेट, जिसमें एक पैकेट में 20 डिबिया है तथा हाथी छाप तंबाकू के 9 पैकेट, 7 बोरी में खुली बीड़ी का जर्दा बरामद किया गया। उक्त माल की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। यह माल कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते क्रय विक्रय हेतु सरकार की तरफ से पूरी तरह से प्रतिबंधित है। गौरतलब है कि जब प्रशासन में गोदाम के मालिक आलोक गर्ग से पूछताछ की एवं इस माल के क्रय विक्रय विक्रय के लिए अनुज्ञा पत्र की मांग की तो उनके पास ना ही किसी प्रकार का लाइसेंस मिला और ना ही किसी प्रकार की अनुज्ञा पत्र की प्राप्ति हुई। थाना अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पूरे सवाई माधोपुर जिले में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता भी लागू की हुई है उसके बावजूद भी गोदाम मालिक एवं नौकर द्वारा आदेशों की पालना नहीं करना एवं आदेशों का उल्लंघन करना पाया गया। जिसमें कोरोनावायरस के अत्यधिक संक्रमण की संभावना भी थी एवं गोदाम के मालिक आलोक गर्ग एवं नौकर शाहबाज़ द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शांति को खतरा उत्पन्न करने का अपराध किया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मालिक एवं नौकर दोनों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीबद्ध कर दिया गया।























































































Comments