खान ढह जाने से एक श्रमिक की मौत, नगर फोर्ट थाने का घेराव
- Desh Ki Dharti
- Jun 22, 2020
- 1 min read

टोंक,21 जून । जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुरा में वन विभाग के अधिकारी एवं वनपाल की शह से अवैध खनन में लिप्त अवैध पत्थर खनन करते समय खान ढह जाने से मनकेश प्रजापत की मृत्यु हो जाने से ग्रामीण थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में खनिज विभाग एवं वन विभाग के रैंजर रामकरण मीणा एवं वनपाल राजाराम सैन की मिलीभगत से भोजपुरा में धडल्ले से अवैध किया जा रहा हैं । जिसके चलते अवैध खनन करते समय बिना सुरक्षा उपकरणों एवं खनिज विभाग के नियमों के अनुसार खनन नही किये जाने के कारण खान ढह जाने से श्रमिक मनकेश पुत्र केसरा प्रजापत की अकाल मौत हो गई ।
जिसकी सूचना गांव मंें आग की तरह फैल गई और भोजपुरा के सहित अन्य आसपास के गांव वाले घटना स्थल की और दौड पडे । पुलिस को इतला मिलते ही वो भी मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंच गई । श्रमिक को बामुश्किल निकाला गया तथा आक्रोशित जनता के खनिज, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत से अवैध खनन करवाने के आरोप लगाकर थाने का आक्रोशित भीड घेराव कर रही हैं। लोगों के विरूध को देखते हुए मृतक को आन्त्य परीक्षण के लिए टोंक सआदत अस्पताल लाया गया हैं।
आक्रोशित भीड ने जिला प्रशासन से मांग की मृतक श्रमिक के परिजनों को 10 लाख रूपये का मुआवजा एवं उसके परिजन को सरकारी नौकरी देने का वादा करने के बाद भी शव को उठाया जाएगा।
Comments