top of page

चोरी गई गैंहू से भरी टे्रक्टर ट्राली बरामद


ree

झालावाड़ 11 मई।गैंहू से भरी टेऊक्टर ट्रॉली चुराकर ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनसे गैंहू से भरी टेऊक्टर ट्राली बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बतायाकि दिनांक 8 मई 2020 को थाना रायपुर के गांव फतेहगढ़ से रात्रि में ट्रेक्टर महिन्द्रा 275 डी.आई.मय ट्रॉली 40 किंवटल गेंहू के भरी हुई को अज्ञात चोर चुराकर ले गये थे। थाना रायपुर टीम द्वारा सूचना संकलन कर थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदातों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर चोरों के दिन व रात जंगलों में व अन्य स्थानों पर ठहरने व चोरी का सामान छिपाने के स्थानों को चिन्हित कररात्रि में दबिश दी गई तो आजमपुर के जंगल में एक ट्रेक्टर महिन्द्र 275 डी.आई. मय ट्रॉली मय 40 किंवटल गेंहू तथा घटना में प्रयुक्त एकबिना नम्बर मोटरसाईकिल एच.एफ. डीलक्सजिसके चैसिस नम्बर घिसे हुए थे को बरामद कर 5अभियुक्तों को गिरफ्तार कालू पुत्र रूपानियां जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी तीतरवासा, थूरिया पुत्र सुवा जाति कंजर उम्र 45 साल, चेतन पुत्र बनयां जाति कंजर उम्र 45 साल, कालू पुत्र तेजा जाति कंजर उम्र 24 साल निवासी तीतरवासा थाना सदर जिला झालावाड़एवं रामगोपाल पुत्र अमरलाल जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी आजमपुर थाना रायपुर जिला झालावाड़ शामिल है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page