घरों के लिए पैदल निकलें श्रमिकों के लिए होगी ट्रेन-बस की व्यवस्था
- anwar hassan

- May 10, 2020
- 1 min read

जयपुर, 09 मई (हि.स.)। राजस्थान में सड़कों पर पैदल चल रहे श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार ट्रेनों और बसों की व्यवस्था करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण फंसा हुआ कोई श्रमिक अपने गृह स्थान के लिए पैदल रवाना नहीं हो। राज्य सरकार उन्हें बसों एवं ट्रेनों के माध्यम से अपने-अपने गृह स्थानों पर पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्थाएं कर रही है। पैदल रवाना हुए श्रमिकों के लिए रास्ते में कैम्प एवं भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं होगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति के जीवन की रक्षा और उनके दुख-दर्द को बांटना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण फंसे हुए जिन प्रवासियों एवं श्रमिकों ने आवागमन के लिए पंजीयन करवाया है। उन्हें ई-पास प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। इसके लिए ई-पास के सिस्टम को और बेहतर बनाएं। जिन प्रवासी एवं श्रमिकों को ई-पास प्राप्त हो गए हैं, उन्हें ट्रेनों के माध्यम से भेजने के लिए समय पर सूचना दी जाए, ताकि वे ट्रेन के शेड्यूल के अनुसार निर्धारित स्टेशन पर पहुंच सकें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु या अत्यावश्यक कार्यों को लेकर पास की प्रक्रिया को और सुगम बनाएं तथा ऐसे मामलों में सहानुभूतिपूर्वक जल्द से जल्द पास जारी करें, ताकि लोगों को अनावश्यक पीड़ा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि अत्यावश्यक कार्य होने पर अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास के साथ-साथ ऑफलाइन पास की प्रक्रिया शुरू की जाए।























































































Comments