ट्रेन से बिहार रवाना हुए 1105 श्रमिक व जायरीन
- anwar hassan

- May 11, 2020
- 1 min read

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लॉकडाउन में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को घर पहुंचाने के लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों के तहत रविवार को बिहार के 1105 श्रमिकों व जायरीन को विशेष ट्रेन से रवाना किया गया। अजमेर के साथ ही पाली, नागौर, जयपुर व सिरोही जिलों में फंसे श्रमिकों को इस ट्रेन से भेजा गया है। रवानगी से पूर्व सभी की सघन स्वास्थ्य जांच कर उन्हें भोजन के पैकेट व पानी की बोतल देकर भेजा गया। विगत कई दिनों से श्रमिकों व जायरीन को उनके घर भेजने के प्रयास जारी थे। बिहार से मंजूरी मिलने के साथ ही जिला प्रशासन ने रेलवे के साथ समन्वय कर इन श्रमिकों व जायरीन को भेजने का कार्यक्रम बनाया। रेलवे द्वारा रविवार शाम 4 बजे ट्रेन चलाने की मंजूरी दी गई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे श्रमिकों व अजमेर में फंसे जायरीन को सूचना दी गई। अजमेर जिला प्रशासन की टीमों ने लगातार श्रमिकों व जायरीन से सम्पर्क व संवाद बनाए रखा। इनके खाने पीने व चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा गया। रेलवे स्टेशन पर प्रशासन के आला अधिकारी सहित रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रेन के यात्रियों को विदाई दी। सभी ने ताली बजाकर उनका उत्साहबढ़ाया और हाथ हिलाकर घर के लिए रवाना किया।























































































Comments