अगले 10 दिनों में 2600 ट्रेन से 36 लाख लोग यात्रा करेंगे
- pradeep jain

- May 23, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अगले दस दिनों के लिए 2600 ट्रेनें शेड्यूल की गई हैं. हमारा अनुमान है कि हम अगले दस दिनों में 36 लाख यात्रियों को यात्रा कराने में समर्थ होंगे.
इसके अतिरिक्त अगर राज्य सरकारें चाहें तो हम किसी भी स्टेशन पर ट्रेन उपलब्ध करा सकते हैं. हमारे पास एक राज्य की सीमा के अंदर भी ट्रेन चलाने की तैयारी है. चेयरमैन ने ये भी कहा है कि ये सेवाएं तब तक चलती रहेंगी जब तक कि श्रमिक भाई अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं पहुंच जाते.
रेलवे के रिज़र्वेशन के लिए आरक्षित टिकट की खिड़कियां खोलने का फ़ैसला किया है. रेलवे कोच जिन्हें कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया था उनमें से पचास फीसदी कोचों को श्रमिक ट्रेन में इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया गया है.























































































Comments