के.पाटन: ट्रेन से कटकर दो की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 24, 2020
- 1 min read

बूंदी 24 जून । केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटने से मंगलवार रात दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि अरनेठा की ओर रेलवे फाटक से 200 मीटर दूरी पर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो ट्रेन से कटा हुआ शव पड़ा था। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे जिसकेे चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई। बाद में शव को कोटा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। मृतक पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा केशवरायपाटन में ही रेलवे फाटक के यहां मध्य रात बाद लाडपुरा निवासी अरविंद मेघवाल (22) ने इंजन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Comentários