top of page

टोंक, बारां, बूंदी, कोटा एवं करौली जिले के श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन पूर्णियां के लिए रवाना


ree

सवाई माधोपुर 23 मई। जिले के निकटवर्ती जिलों बारां, टोंक, कोटा, करौली एवं बूंदी जि़लों में फंसे 1296 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन शनिवार को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से बिहार के पूर्णियां के लिए रवाना हुई। सरकारी सूत्रों के अनुसार बारां, बूंदी व टोंक जिले में फंसे 1296 प्रवासियों को बसों के माध्यम से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर लाया गया। यहां सघन स्क्रीनिंग एवं जांच के बाद प्रवासियों को ट्रेन में बिठाया गया। प्रवासियों की स्क्रीनिंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की रेलवे के एडीआरएम विनीत पांडे, सीनीयर डीसीएम कोटा विजय प्रकाश, टोंक के जिला परिषद सीईओ नवनीत कुमार, जयपुर से आए अतिरिक्त कमिश्नर आनंदी लाल, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, प्रशिक्षु आरएएस रूबी अंसार ने रेल के डिब्बों के सेनिटाइज किए जाने से लेकर, प्रवासियों को बिठाने, भोजन, पानी सहित अन्य सामग्री प्रदान करने व समस्त व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। प्रवासियों को खाने के पैकेट, सेनिटाइजर, मास्क, पानी आदि भी उपलब्ध करवाए गए। रेलवे के डीसीएम ने बताया कि ट्रेन को पूर्णियां के लिए रवाना किया गया है। शाम का भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री यात्रियों को प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई गई है। सुबह का नाश्ता एवं लंच रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। टोंक, बारां, बूंदी, कोटा, करौली प्रशासन की ओर से अधिकारियों की टीम ने लगातार जुटकर प्रवासियों को रेलवे स्टेशन तक लाने तथा उन्हें रवाना करने के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग दिया।

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page