खनन माफिया ने गार्ड पर चढ़ाया ट्रेक्टर, सरिस्का बॉर्डर गार्ड की मौत
- anwar hassan
- Jul 26, 2020
- 1 min read

दौसा 26 जुलाई। सरिस्का अभ्यारण अलवर के वनखंड बलदेवगढ़ में बॉर्डर गार्ड केवल सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी अतिरिक्त मुख्य वन प्रधान संरक्षक एवं वन्य जीव प्रतिपालक अरविंदम तोमर व सरिस्का रेंज के डीएफओ सेडूराम यादव दौसा जिला अस्पताल पहुंचे। विभागीय आला अधिकारियों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि गार्ड के नियमित गश्त पर होने के दौरान खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर चढाकर उसे घायल कर दिया। जिसकी बाद में मौत हो गई। इस घटना की विभागीय स्तर पर जांच के निर्देश दे दिए हैं और मृतक को जो भी विभागीय परिलाभ मिलने हैं उनकी कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल गार्ड के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया गया है चुंकि वह गंगानगर का रहने वाला था इसलिए वहां से उनके परिजन आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
Comments