top of page

कोरोना भगाने के लिए पुजारी ने दी मानव बलि, सिर काटकर मंदिर में चढ़ाया


ree

कटक 28 मई । ओडिशा के कटक जिले में एक पुजारी ने मंदिर में मानव बलि दे दी. उसको यह विश्वास था कि इससे घातक कोरोना वायरस नष्ट हो जाएगा. पुजारी ने बताया कि भगवान ने उसे सपने में आदेश दिया कि मानव बलि से कोरोना का कहर खत्म हो जाएगा.

कटक जिले के बंधहुडा गांव में बुधवार रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई. यहां मां ब्राह्मणी देवी मंदिर परिसर के अंदर पुजारी ने एक व्यक्ति की बलि चढ़ा दी. मंदिर परिसर के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला. मरने वाले का नाम सरोज कुमार प्रधान (52) था ।

स्थानीय पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किए हथियार को जब्त कर लिया और आरोपी पुजारी संसार ओझा से पूछताछ करने पर पुलिस को यह हैरान कर देने वाली बात पता लगी. पुजारी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए आदमी को मारने की बात कबूल की है. पुजारी ने बताया कि भगवान ने उसे सपने में ऐसा काम करने का आदेश दिया था.

पुलिस ने आरोपी पुजारी संसारी ओझा को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस बारे में डीआईजी आशीष सिंह ने बताया कि यह एक भयावह घटना है. हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जांच जारी है.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page