छलावा साबित हो रही है सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना- माहुर
- Rajesh Jain
- Jun 7, 2020
- 2 min read

कोटा । भाजपा के प्रदेश मंत्री छगन माहुर ने कहा है गहलोत सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा है प्रदेश में लाखों युवाओं ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन सरकार नए आवेदन स्वीकार नहीं कर रही है इसे लेकर माहुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बेरोजगारी भत्ते की लिमिट बढ़ाने एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने और पिछले विगत माह के बेरोजगारी भत्ते का जल्द भुगतान करने की मांग की है ।
पत्र में माहुर ने मुख्य मंत्री को अवगत करवाया की प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते (Unemployment Allowance) की राशि बढ़ाए जाने के बाद पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले एक साल में ही रोजगार कार्यालयों में बेरोजगारों के पंजीयन की संख्या चार लाख तक बढ़ गई है। साल 2018 में प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या जहां 1 लाख 81 हजार 251 थी, वहीं साल 2019 में संख्या बढ़कर 6 लाख 02 हजार 136 तक पहुंच गई लेकिन राज्य सरकार ने केवल 1लाख 60 हजार युवाओ को ही बेरोजगारी भत्ता देने की लिमिट तय कर रखी है जिससे प्रदेश के लाखो बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते से वंचित है ।
माहुर ने कहा वर्तमान में प्रदेश में लगभग 1 लाख आवेदन दिसंबर 2019 से वेरिफाइड हो कर स्वीकृत हो चुके है लेकिन जिन्हें अभी तक एक बार भी बेरोजगारी भत्ता नही मिला है जबकि 2 लाख से अधिक आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित है । सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के नए आवेदनों की स्वीकृति जारी कर बेरोजगारी भत्ते का भुगतान नही किया जा रहा है ऐसे में गहलोत सरकार की ये योजना बेरोजगार युवाओं के लिए छलावा साबित हो रही है बेरोज़गारी भत्ते की आस में प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं ने बड़ी उम्मीदों से रोजगार कार्यालयों में पंजीयन करवा लिया लेकिन अब इन युवाओं की आशाओं पर पानी फिरता दिख रहा है
माहुर ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बेरोजगार युवाओ को गुमराह कर बेरोजगारी भत्ते का झूठा आश्वाशन देकर युवाओ को धोखा दिया है माहुर ने पत्र में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विगत माह से भी अधिक समय के लॉक डाउन के कारण प्रदेश के कई युवाओं का रोजगार छिन चुका है प्रदेश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है ऐसे समय में बेरोजगार युवाओं को राहत देकर उन्हें सम्बलन देने की आवश्यकता है उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए तथा पिछले विगत माह का बेरोजगार युवाओं को भत्ते का भुगतान नही हुआ है उन्हें जल्द भुगतान किया जाए ।























































































Comments