Updat: जलदाय विभाग के फिटर और हेल्पर 7 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- Jun 22, 2020
- 1 min read

कोटा, 22 जून। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ने जलदाय विभाग के फिटर व हेल्पर को 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यूरो ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी सेवाराम पुत्र मूलचंद सिंधी निवासी प्लांट 757 फ्लैट नंबर 304 ए.जी रॉयल विला, शास्त्रीनगर, दादाबाड़ी ने शिकायत सौंपकर कहा था कि आरोपीगण द्वारा परिवादी से मीटर रीडिंग बिल की राशि 54000 रुपये को कम कर 6--7 हजार करने की एवज में 15000 रुपये रिश्वत की मांग की तथा बातचीत 8000 रुपये रिश्वत लेना तय किया गया। गत 18 जून को शिकायत के सत्यापन के दौरान 1000 रुपए प्राप्त किए तथा शेष राशि 7000 रुपये आज 22 जून को देना तय हुआ।
उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन होने के पश्चात ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया गया। पुलिस निरीक्षक रमेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया,हैड कांस्टेबल रामगोपाल,कांस्टेबल दिलीप कुमार,शक्ति सिंह, अब्दुल सत्तार,मनोज कुमार,मुकेश कुमार,नरेंद्र सिंह, चालक हेमंत को शामिल कर टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि आज 22 जून को परिवादी के निवास पर 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपी लक्ष्मण सिंह गहलोत पुत्र यशपाल सिंह निवासी के.आर. डब्ल्यू 5 पीएचईडी कॉलोनी, दादाबाड़ी कोटा हाल फिटर द्वितीय कार्यालय कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी दादाबाड़ी कोटा एवं योगेंद्र सिंह पुत्र गोपाल लाल सेन निवासी मकान नंबर 984 ए हरिओम नगर, रंगबाड़ी रोड कोटा हाल हेल्पर (सहायक) कार्यालय कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी, दादाबाड़ी, कोटा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके पास से रिश्वत राशि बरामद की। मामले में अनुसंधान जारी है।
Yorumlar