top of page

सेवा संस्कारों से मिलती है-उर्मिला भाया


ree

बारां 19 मई। सेवा संस्कारों से मिलती है। यही कारण है कि हमारे क्षेत्र में जरूतमंदों की सेवा करना यहां के आमजन के संस्कारों में बसा हुआ है। बारां व्यापार महासंघ द्वारा मंगलवार दोपहर शहर की खंडेलवाल धर्मशाला में आर्थिक परेशानी के दौर से गुजर रहे बाजा बजाने वाले श्रमिकों को खाद्यान्न किट वितरीत करते हुए यह उदगार श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने व्यक्त किए। श्रीमती भाया ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों में बहुत दया का भाव है तथा सहयोग उनकी भावना में शामिल है। यही कारण रहा कि आपदा के इस काल में हमारा जिला जरूरतमंदों की सेवा करने में जहां प्रमुख रहा वहीं सरकार और सामाजिक संस्थाओं का संकल्प भी पूरी तरह साकार हुआ कि जिले में कोई भूखा नही रहा। जब तक कोरोना महामारी का दौर चलता रहेगा तब तक शहर की संस्थाओं सहित श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट भी जरूरतमंदों के सेवा कार्य में बराबर खडा रहेगा। खाद्यान्न किट वितरण में महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने बताया कि बाजा बजाने वाले मजदूरों को काफी समय से मजदूरी की परेशानी से गुजर रहे थे, इन्हें प्रति पखवाडा पांच किलो आटा, दाल व तेल दिया जाएगा। सहयोगकर्ता पूर्व पार्षद सेन कुमार अदलक्खा ने बाजा मजदूरों को एक महीने तक जीवन यापन के लिए खाद्यान्न किट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर व्यापार महासंघ संरक्षक देवकीनंदन बंसल, महासंघ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा, प्रवक्ता पीयूष गर्ग, भी उपस्थित रहे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page