top of page

वसुंधरा राजे को नाकोड़ा भैरव जी की प्रतिमा भेंट की

नाकोड़ा तीर्थ के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी अमृतलाल जैन ने सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से धौलपुर में की भेंट


ree

धोलपुर,29 जुलाई।

देश के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरवदेव तीर्थ मण्डल के ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी एडवोकेट अमृतलाल जैन बाड़मेर ने सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से धौलपुर महल में अपने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक

घटनाक्रम पर व्यापक चर्चा की।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की देश के सबसे चमत्कारी तीर्थ देवो के देव श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरवदेव के प्रति जबरदस्त आस्था व श्रद्धा है।वे कंही बार इस चमत्कारी तीर्थ पर दर्शन कर अपनी श्रद्धा व भक्ति का परिचय दे चुकी है।

श्री राजें ने बाड़मेर के समाजसेवी व नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष को फोन कर श्री नाकोड़ा भैरवदेव दादा की चमत्कारी प्रतिमा धौलपुर लाने को कहा।श्री जैन ने अपने सहयोगीयो के साथ आज पूर्व सीएम के धौलपुर महल इस चमत्कारी प्रतिमा को लेकर पहुंचे। जंहा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पूरी भक्ति श्रद्धा व समर्पण भावों के साथ प्रतिमा को प्राप्त कर दर्शन कर धन्य हुई।इस दिव्य प्रतिमा का बहुत जल्दी ही महल में पूरी श्रद्धा के साथ स्थापना की जाएगी।

बाद में धौलपुर महल के गेस्ट हाउस में पूर्व सीएम से श्री जैन व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सूबे के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर व्यापक चर्चा की।श्री जैन के साथ भाजपा सोशियल मिडिया के जिला संयोजक जितेंद्र मालू,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महेश सोनी साथ थे।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page