वित्त मंत्री की घोषणाएं मील का पत्थर साबित होंगी- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
- anwar hassan

- May 17, 2020
- 1 min read

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं का स्वागत किया है। राजे से शनिवार को अपने ट्विट के जरिये प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा की गई घोषणाएं मील का पत्थर साबित होंगी। प्रमुख क्षेत्रों में संरचनात्मक सुधार से अर्थव्यवस्था को जरुरी स्थिरता मिलेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए रोजगार के अवसर पैदा करने, मेक इन इंडिया को लोकप्रिय बनाने, ऊर्जा और शक्ति, नागरिक उड्डयन और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये आत्मनिर्भर भारत पैकेज आत्मनिर्भर अर्थव्यवसथा का मार्ग प्रशस्त करेगा।























































































Comments