top of page

हाईकोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मामलों की सुनवाई की व्यवस्था जारी रहेगी


ree

जोधपुर, 16 मई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मामलों की सुनवाई की व्यवस्था अभी बनी रहेगी।   राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर और जयपुर के समस्त न्यायाधीशों, एडवोकेट जनरल, असिस्टेंट  सॉलीसीटर जनरल एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह निर्णय लिया गया। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि को 17 मई से आगे बढ़ाने के संबंध में लिए गए निर्णय के मद्देनजर  हाईकोर्ट एवं अधीनस्थ न्यायालयों में वर्तमान में जारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों को सुनवाई करने की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी। कार्य करने की समायावधि बढ़ाई: न्यायालयों के कार्य करने की समयावधि को बढ़ाते हुए कार्य अवधि प्रात: 8.30 से 12.30 तय की गई है एवं प्रतिदिन लगने वाले मुकदमों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। हाईकोर्ट में डिवीजन बेंच (डी.बी.) में नए मुकदमों के अतिरिक्त अन्य पेंडिंग मुकदमों (फाइनल डिस्पोजल मैटर) को भी दोनों पक्षों की सहमति से सुनवाई करने के संबंध में निर्णय लिया गया है। जून में लिया जाएगा निर्णय: ग्रीष्म काल के दौरान न्यायालयों के कार्य करने या अवकाश घोषित करने के संबंध में सभी से सुझाव ले लिए गए हैं । इस संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन शीघ्र ही अपना निर्णय लेगा या उक्त मुद्दे पर आने वाले समय पर आने वाली मीटिंग में पुन: विचार किया जा सकता है। इस संबंध में अगली मीटिंग माह के अंत में आयोजित की जाकर जून माह में न्यायालयों की कार्यप्रणाली के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page