top of page

कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्य का किशनगढ़ में वीडियो हो रहा वायरल


ree

ब्यावर 10 जुलाई । किशनगढ़ शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग कितना मुस्तैद है इसका जीता जागती मिसाल आज शहर में कोरोना संक्रमित परिवार के ही एक परिजन का वीडियो सामने ला रहा है ।

वीडियो में संक्रमित परिवार का एक सदस्य चिकित्सा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपनी व्यथा को प्रकट कर रहा है।

फिर भी प्रशासन व चिकित्सा विभाग के कानों पर जूं तक रेंगती दिखाई नहीं दे रही है ।इस वीडियो में बताया गया है कि तीन दिन पूर्व उसके परिवार से एक व्यक्ति के कोराना संक्रमित होने के बाद भी चिकित्सा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नही करके उन्हें राहत नहीं दी जा रही है। जिसके कारण उन्हें भारी भरकम मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमित होने के डर से वह अस्पताल भी नहीं जा पा रहे हैं। वहीं चिकित्सा विभाग को बार-बार फोन करने समाचार

देने पर उन्हें आश्वासन तो दिया जाता है परंतु किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की जा रही है। जिससे उनके संपर्क में आए शहरवासी भी भारी दहशत में हैं ।


अब अगर इस बात को सही माना जाए तो किशनगढ़ शहर के चिकित्सा विभाग व प्रशासन द्वारा राज्य सरकार व केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है साथ ही राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना बचाव हेतु बजट का भी उपयोग कहां किया जा रहा है इस पर भी एक प्रश्नवाचक चिन्ह पैदा होता है


प्रशासन व चिकित्सा विभाग को इस वीडियो की सत्यता को परखते हुए इस पर शीघ्र कार्रवाई करके कोराना संक्रमित परिवार को राहत देनी चाहिए नहीं तो संक्रमित परिवारों द्वारा जारी किए जा रहे यह वीडियो प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग को भी कटघरे में खड़ा करता नजर आ रहा है

प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page