top of page

जयपुर से 13 शहरों के लिए सोमवार से विमान भर सकेंगे उड़ान


ree

जयपुर, 23 मई (हि. स.)। जयपुर एयरपोर्ट से सोमवार 25 मई से 13 शहरों के लिए फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो जाएगा। भारतीन विमानपत्तन प्राधिकरण ने लॉकडाउन के चौथे चरण में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से दी गई रियायतों के तहत जयपुर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने शुरु करने को हरी झंडी दिखा दी है। जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने इसकी पुष्टि की है। जयपुर एयरपोर्ट से प्रारम्भिक तौर पर 25 मई से 13 प्रमुख शहरों के लिए घरेलू उड़ानें शुरु की जाएगी। कुल 21 फ्लाइट्स रोजाना पूरी क्षमता के साथ यात्रियों को गंतव्य तक ले जाएगी। इस दौरान एयरपोर्ट की कुल क्षमता की 33 प्रतिशत फ्लाइट शुरु की जाएगी और इनमें यात्रियों की शारीरिक दूरी के साथ सेनेटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा जाएगा। लॉकडाउन से पहले जयपुर एयरपोर्ट से राज्य के 21 शहरों के लिए फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था। जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर बल्हारा ने बताया कि प्रारम्भिक चरण में 25 मई से मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, आगरा, सूरत, जालंधर, उदयपुर, गुवाहाटी और वाराणसी के लिए विमान उड़ान भरेंगे। अभी मुम्बई के लिए जयपुर से 2, बेंगलुरू के लिए 3, दिल्ली के लिए 4, कोलकाता के लिए इंडिगो, हैदराबाद के लिए 2, पुणे के लिए 2, आगरा के लिए सुबह 7.35 बजे एयर इंडिया, सूरत, जालंधर, उदयपुर, गुवाहाटी व वाराणसी के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरेलू उड़ानों में गंतव्य के लिए सफर करने से पहले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग से चिकित्सा दलों की मौजूदगी में पूरी तरह जांच की जाएगी। यात्रियों को गंतव्य के सफर से कुछ घटों पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। कागजी औपचारिकताएं पूरी करने से लेकर उन्हें फ्लाइट के शिड्यूल तक विमान में प्रवेश से पहले तक शारीरिक दूरी व सेनेटाइजेशन की पूरी औपचारिकताओं से गुजरना होगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page