किशनगढ़ के व्यापारियों ने डिप्टी शर्मा से मुलाकात की
- Rajesh Jain
- Jul 10, 2020
- 1 min read

ब्यावर,10 जुलाई । संयुक्त व्यापार संघ के प्रमुखों व पदाधिकारियों ने आज किशनगढ़ के व्यापार को निश्चित समय पर बंद करने के लिए *पुलिस उप अधीक्षक पार्थ शर्मा से मुलाकात की*।
सभी व्यापारियों ने श्री शर्मा के समक्ष शहर में कोरोना महामारी के संक्रमण को तेजी से पांव पसारने पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए नगर के सभी बाजारो को सवेरे 9 बजे से सायं 6 बजे तक ही खुला रखने की पुरजोर मांग की है। इस पर डिप्टी श्री शर्मा ने मौजूदा वक्त में उक्त मांग को जायज मानते हुए सवेरे 9 बजे से सायं 6 बजे तक व्यापार खोलने के बजाय प्रतिनिधिमंडल को शाम को 1 घण्टे ओर बढ़ाते हुए 7 बजे तक बाजार खोलने की बात कही जिसे उक्त प्रतिनिधिमंडल ने सहज रुप से स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की।
उप अधीक्षक शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान पर कोराना प्रोटोकॉल के तहत ,कोराना वायरस के बचाव के पर्याप्त साधन सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करते हुए सोशियल डिस्टेंसिग का पूर्ण रूपेण पालना पर खास बल
दिया व व्यापारी मंडल की मांग के लिए उच्चाधिकारियों से बात करने के लिये आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रकाश बैद, अशोक साहू, जगदीश काबरा, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, कैलाशचंद राठौड़, विकास झांझरी, दिनेश लखोटिया, चंद्र प्रकाश शर्मा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहें।
प्रकाश जैन वरिष्ठ पत्रकार























































































Comments