कोटा के कुछ क्षेत्रों में कल 28 जुलाई को जलापूर्ति बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 27, 2020
- 1 min read

कोटा 27 जुलाई। अंटाघर चौराहा, नयापुरा पर प्रस्तावित अन्डरपास निर्माण कार्य के कारण पानी की पाईपलाइन का बारां रोड पर इन्टर कनेक्शन करवाया जाना है। इस कारण 28 जुलाई मंगलवार को सवेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक शहर के कुछ भागों में जलापूर्ति बंद रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशाषी अभियंता भारत भूषण मिगलनी ने बताया कि इस कारण नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवड़ी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़ली फाटक, माला रोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाड़ा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड की समस्त कॉलोनियां, आर.के.नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा और रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। सायंकाल में जल वितरण बाधित रहने की संभावना है। उन्होंने इन क्षेत्रों के समस्त पेयजल उपभोक्ताओं से प्रातःकाल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण करने की अपील की है।
Comments