गला दबाकर पति ने की पत्नी की हत्या
- Rajesh Jain
- May 24, 2020
- 1 min read

कोटा,24 मई। कोटा जिला ग्रामीण के इटावा थाना क्षेत्र के पाडली गांव में पारिवारिक कलह के चलते रविवार को एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजन को सौंप दिया है। हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है।
थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि पाडली गांव में बद्री लाल सुमन और उसकी पत्नी भंवरी बाई (40) के बीच आए दिन झगड़ा होता था। रविवार को भी दोनों के बीच खेत पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच गुस्से में आकर बद्रीलाल ने अपनी पत्नी भंवरी बाई का गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मोत हो गई। बद्रीलाल मौके से फरार हो गया। काफी देर तक भी जब दोनों घर नहीं लौटे तो दम्पति का पुत्र दिनेश खेत पर पहुंचा। जहां भंवरी बाई मृत अवस्था में मिली। दिनेश शव को लेकर गांव पहुंचा एवं अन्य लोगों को सूचना दी । तुरन्त वे स्वयं पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को इटावा अस्पताल पहुंचाया । जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
उन्होंने बताया कि मामले में मृतका भंवरी बाई के पति आरोपी बद्रीलाल सुमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।























































































Comments