अनंतनाग में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला, एक शहीद
- anwar hassan

- Apr 8, 2020
- 1 min read

अनंतनाग। अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में आतंकियों ने मंगलवार शाम को सीआरपीएफ जवानों के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरे जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में सीआरपीएफ के जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान आतंकियों ने इन पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपचार के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। दूसरे जवान का उपचार अभी अस्पताल में जारी है। हमले के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे।























































































Comments