अब एमपी की बारी
- anwar hassan

- Apr 20, 2020
- 1 min read

कोटा। कोटा में रह रहे उत्तरप्रदेश के कोचिंग विद्यार्थियों को रवाना करने का सिलसिला रविवार रात तक जारी रहा। पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को उत्तरप्रदेश भेजा गया। रविवार को भी शाम 7 बजे तक 90 बसों में 2566 विद्यार्थियों को रवाना किया गया। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र गुप्ता और एएसपी राजेश मील इस व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कोचिंग संस्थानों से समन्वय करके विद्यार्थियों के रवाना कराया। इस तरह तीनों दिनों का मिलाकर 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थी कोटा से चले गए।सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने विद्यार्थियों को बुलाने में रुचि दिखाई है। जल्द मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों की वापसी होने की संभावाना है। सोमवार शाम तक मध्यप्रदेश से बसें कोटा पहुंचने की संभावना है। मप्र के करीब 4 हजार विद्यार्थी अभी कोटा में हैं। गुजरात और छत्तीसगढ़ के अधिकारी भी कोटा प्रशासन से विद्यार्थियों की जानकारी ले रहे हैं।























































































Comments