अब हीमोफिलिया रोगियों को दवा दिलवाकर घर तक छोड़ेगी एम्बुलेंस
- anwar hassan

- Apr 16, 2020
- 1 min read

जयपुर, 15 अप्रैल । प्रदेश तथा राजधानी जयपुर में हीमोफिलिया के रोगियों को दवा मिलने में आ रही परेशानी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे रोगियों के लिए एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाएगा। हीमोफिलिया के मरीजों की ओर से नियंत्रण कक्ष पर दवा संबंधी मांग किए जाने पर एम्बुलेंस से मरीज को जिला चिकित्सालय या मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पताल में ले जाकर मरीज को दवा दिलाने के बाद उसे उसके गंतब्व तक छोड़ा जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को पेन्डेमिक घोषित करने से पैदा हुई स्थिति में हीमोफिलिया के मरीजों को फैक्टर 8 व 9 की आपातकालीन खुराक के लिए जिला चिकित्सालयों व मेडिकल कॉलेजों से संबंद्ध अस्पतालों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को संबंद्ध अस्पतालों के लिए इस संबंध में निर्देशित किया गया है। उन्हें कहा गया है कि विभाग के नियंत्रण कक्ष नंबर 104 या 108 के अलावा कोरोना नियंत्रण कक्ष पर ऐसे किसी रोगी का फोन आने पर एम्बुलेंस में मरीज को जिला चिकित्सालय या मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पताल में ले जाकर मरीज को हीमोफिलिया की दवा की निर्धारित मात्रा दिलवाकर वापस उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाएं।























































































Comments