top of page

आखातीज आज : शहनाइयों की धुनें नहीं सुनने को मिलेगी


ree

कोटा। अबूझ सावों के लिए प्रसिद्ध आखातीज पर्व रविवार को है। आखातीज (अक्षय तृतीया) पर राजस्थान में अबूझ सावों की धूम रही है, मगर इस बार ना तो शहनाइयां गूंज पाएंगी और ना ही बड़े स्तर पर वैवाहिक आयोजन हो रहे है। कोरोना वायरस का कहर देश दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। राजस्थान में भी यह चरम पर है। वैवाहिक आयोजन को लेकर कई ने उसे रद्द तक कर दिया है। ऑन लाइन वैवाहिक आयोजन होने के आसार बने हुए है।  इस बार कोरोना महामारी को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण अबूझ सावो में ना तो नए डीजे की धुनें माहौल में गूंजेगी और ना वातावरण में शहनाई सुनाई देगी।  रोशनी की चकाचौंध भी धूमिल ही रहेगी। प्रशासन की ओर से सार्वजनिक रूप से शादियों की कोई स्वीकृति भी जारी नहीं की गई है। बाजार संपूर्ण बंद है। परकोटा शहर में कफ्र्यू है। यहां किसी प्रकार की दुकान नहीं खुली है। इसके अलावा जो शहर का हिस्सा है वहां लॉकडाउन की पालना में जरूरत के सामान की वस्तुएं ही मिल रही हैं। अधिकांश लोगों ने शादियां स्थगित कर दी हैं। शादी के लिए होगी शर्तें:  जिले में जो शादियां होंगी उनमें भी सोशल डिस्टेंस और कई नियमों का पालन किया जाएगा। प्रदेश भर में धारा 144 लागू होने के कारण प्रशासन की अनुमति लेना आवश्यक है। आयोजक को शपथ पत्र पर लिख कर देना होगा कि शादी समारोह में 5 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। यादगार लम्हों के साक्षी भी 5 से कम लोग ही बन सकेंगे। शादी समारोह में मास्क लगाना जरूरी होगा। ऑनलाइन का क्रेज बढऩे के आसार:  हालांकि देश के कई हिस्सों में ऑन लाइन वैवाहिक आयोजन देखने को मिले है। ऐसे में यह कयास लगाया जा सकता है कि रविवार को आखातीज पर ऑन लाइन वैवाहिक आयोजन हो सकते है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page