आटा सप्लाई की आड़ में कर बेच रहे थे धूम्रपान सामग्री, पुलिस ने धरा
- anwar hassan

- May 1, 2020
- 1 min read

कोटा। महावीर नगर पुलिस ने अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है, जबकि किशोरपुरा पुलिस ने अवैध रूप से तंबाकू व धूम्रपान सामग्री के परिवहन के मामले में दो जनों को गिरफ्तार कर लोडिंग वाहन जब्त किया। थानाधिकारी पवनकुमार मीणा ने बताया कि रंगबाड़ी बालाजी नगर निवासी बालकृष्ण गुप्ता और रंगबाड़ी कच्ची बस्ती निवासी श्रीनाथ धाकड़ लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से धूम्रपान व तंबाकू सामग्री बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्फ्तार कर तंबाकू व धूम्रपान सामग्री जब्त की। इसी प्रकार किशोरपुरा पुलिस ने गुरुवार को धूम्रपान व तंबाकू सामग्री का परिवहन करते हुए 2 जनों को गिरफ्फ्तार कर एक लोडिंग वाहन जब्त किया। किशोरपुरा थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान किशोरपुरा ईदगाह के सामने आटा सप्लाई परमिट की आड़ में एक लोडिंग वाहन में अवैध तंबाकू व धूम्रपान सामग्री ले जाए जा रही थी। इस पर पुलिस ने आरोपी सांगोद के डाबरी खुर्द निवासी हाल प्रेम नगर अर्फोडेबल योजना हंसराज नायक व रामगंज मंडी निवासी नितिन जैन को गिरफ्फ्तार कर लोडिंग वाहन व धूम्रपान व तंबाकू सामग्री जब्त की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।























































































Comments