top of page

आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में धूम्रपान सामग्री बरामद

Updated: May 3, 2020


कोटा 2 मई शहर पुलिस ने लॉक दाम के दौरान नयापुरा वा रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्रों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में धूम्रपान सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है तथा एक कार भी जप्त की है एसपी सिटी गौरव यादव ने बताया कि नयापुरा थाना क्षेत्र में एएसआई रामदयाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने कष्ट के दौरान मुखबिर की सूचना पर एमपीएसएच के पावर हाउस गेट के बाहर नवदीप सरस की बूथ पर पहुंचकर दुकानदार विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय जसवंत सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी सिविल लाइंस नयापुरा को धूम्रपान सामग्री बेचते हुए गिरफ्तार किया आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की थैली में 10 पाउच  बहार जर्दा पैकिट,8 पाऊच बहार जर्दा, 12 पाउच विमल चढ़ता बरामद किए इसी प्रकार यह सईद मोहम्मद इश्तियाक के नेतृत्व में पुलिस दल ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहित किराना स्टोर के सामने खाई रोड नयापुरा पर अजय गोयल पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी रबड़ फैक्ट्री के पीछे भी नसबंदी को गिरफ्तार कर उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 1.10 पाउच तुलसी 00 जर्दा, 10 पैकेट बहार जर्दा,2 पैकिट तानसेन जर्दा,टी--0 5.10 पैकिट तम्बाकू,6.50 अम्बर जर्दा,7.15 पाऊच तानसेन,8.10 पैकिट मिडलैंड सिगरेट,9.10 पैकिट विमल जर्दा,10.5 पेकिट फॉर स्क्वायर,11.10 पैकिट मिडलैंड सिगरेट बरामद किये। इसी प्रकार एएसआई रामदयाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर महेंद्र किराना स्टोर पर दुकानदार महेंद्र अग्रवाल पुत्र अमृतलाल निवासी नेहरू कॉलोनी सिविल लाइंस नयापुरा को धूम्रपान सामग्री बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 120 पैकेट मिडलैंड सिगरेट, 60 पैकेट गोल्ड फ्लैग, 20 पैकेट क्लासिक सिगरेट, 25 पैकेट स्पाइस तंबाकू पाउच,25 अम्बर जर्दा पाउच, 4 पैकेट सोहरत जर्दा, 10 प्रीमियम जर्दा,500 पैकेट 4 स्क्वायर के जब बरामद किए। तीन आरोपी से तंबाकू उत्पाद अथवा कार जप्त-  एसपी गौरव यादव ने बताया कि थाना प्रभारी अभिषेक पारीक के नेतृत्व में पुलिस दल ने गश्त के दौरान ग्राम किशनपुरा तकिया पहुंचकर आरोपी देवेंद्र नागर पुत्र रामदयाल धाकड़, भूपेंद्र नागर पुत्र रामदयाल धाकड़, महावीर पुत्र सत्यनारायण धाकड़ निवासी गण किशनपुरा तकिया को दुकान नागर किराना स्टोर के सामने कार आर जे 20 सीसी 5282 से तंबाकू बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से विमल गुटखा के 20 पैकेट में 23 पैकेट जर्दा, मीडियम पाउच के 4 पैकेट में जर्दा 10 पैकेट, बड़े पाउच के 16 पैकेट मय 13 पैकेट जर्दा, मास्टर लाल तमाकू के 3 पैकेट, निराला लाल पाउडर का एक पैकेट,जर्दा चूना का 34 पैकेट, मास्टर लाल तंबाकू के खुले हुए 12 पाउच, दो माचिस की डिब्बी, तानसेन गुटखा पान मसाले का एक पैकेट बंद और 50 पाऊच खुले हुए मय 7 पैकेट जर्दा, बहार पान मसाला के 103 पाऊच मय 7 पैकिट जर्दा,  सिगरेट फोर स्क्वायर के 10 पैकेट बरामद किए। की तीनों आरोपियों के पास से 13700/--रुपए भी बरामद किए हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page