आवागमन के लिए जारी होंगे ई-पास, यहां करे आवेदन
- anwar hassan

- Apr 30, 2020
- 1 min read

कोटा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए अथवा आवश्यक कार्य होने पर नागरिक या संस्था को ई-पास के माध्यम से ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तैयार ऑनलाइन सिस्टम के तहत आवेदन करना होगा।अतिरिक्त कलक्टर शहर आर.डी. मीणा ने बताया कि वर्तमान में लॉक-डाउन की स्थिति में आवश्यक सेवाओं से जुड़े या आवश्यक कार्य के लिए नागरिकों अथवा उद्योगों के संचालन से संबधित कार्मिकों को ई-पास जारी करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम राजस्थान सरकार द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि नागरिकों को व्यक्तिगत अथवा संस्था के स्तर पर पास प्राप्त करने के लिए राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप या बेबसाइट Epass.Rajasthan.Gov.In के माध्यम से आवेदन करना होगा।























































































Comments