इंग्लैंड में हुई बेटे की मौत, अंतिम झलक पाने को तरस रहे लॉकडाउन में फंसे पुणे में माता-पिता, यूके सर
- anwar hassan

- Apr 8, 2020
- 1 min read

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में पुणे में फंसे होने की वजह से एक माता-पिता अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं और उसकी अंतिम झलक पाने के लिए तरस रहे हैं। पिता ने ब्रिटेन की सरकार से शव को रिलीज करने की अपील की है। दरअसल, यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लंकाशायर में मार्केटिंग के 23 साल के छात्र सिद्धार्थ मुरकुंबी 15 मार्च को लापता हो गए थे। पुलिस को नदी के किनारे सिद्धार्थ का शव मिला था। फिलहाल, सिद्धार्थ के माता-पिता पुणे में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं।
सिद्धार्थ के पिता शंकर मुरकुंबी ने यूके की सरकार से शव को तुरंत रिलीज करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वह कम से कम उसकी अंतिम दर्शन के योग्य हैं और उसकी मां अपने बेटे को अंतिम बार गले लगाने की हकदार है। 57 वर्षीय पिता शंकर ने एक टीवी चैनल को बताया कि असहनीय त्रासदी के इस समय में उन्हें यात्रा न करने की अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।























































































Comments