top of page

चौंकाने वाली खबर! इंदौर में कोरोना के 61 ऐसे मरीज आए सामने जो घर से बिना निकले हो गए संक्रमित


ree

इंदौर। वायरस का देश भर में कहर जारी है। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोनो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इंदौर में अब ऐसे मरीज भी सामने आ रहे है जो घर से बाहर निकले नहीं और हो गए संक्रमित। खबरों के मुताबिक, ये मरीज न किसी के कॉन्टैक्ट में आए हैं और न ही वे कहीं गए। इसके बावजूद कोरोना से संक्रमित है। ऐसे मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सकते है आखिरकार ऐसे लोग किस कारण से कोरोना का शिकार बन गए। खबरों के मुताबिक, इंदौर से अब तक 178 मरीज सामने आए हैं। जब इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई तो पता लगा कि कुछ मरीज पीलिया सहित अन्य बीमारी के इलाज के लिए गए थे और संक्रमण का शिकार हो गए। लेकिन इनमें से 61 मरीज ऐसे थे, जो न तो घर से बाहर निकले और न कहीं गए थे। स्थ्य अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि लॉकडाउन के बावजूद मरीज किस कारण संक्रमित हो रहे हैं। 50 फीसदी मामलों में मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री या ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं लग पा रही है। बताया जा रहा है कि शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज खजराना इलाके में मिले हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page