उड़ीसा में 30 अप्रैल तक लोक डाउन बढ़ाया
- pradeep jain

- Apr 9, 2020
- 1 min read
:

ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने देश में लॉकडाउन की मियाद खत्म होने से पहले ही पूरे राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है। इस दौरान राज्य में सबकुछ बंद रहेगा। ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है। बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया था। फिलहाल उसे बढ़ाने पर समीक्षा बैठकें हो रही हैं लेकिन उससे पहले ही ओडिशा ने ये कदम उठाया है। राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि 30 अप्रैल तक राज्य में रेल सेवा और हवाई सेवा भी बहाल न करे। सरकार ने 17 जून तक शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया है।
केंद्र सरकार भी कोरोनावायरस से लगातार बिगड़ते हालात पर नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय में गुरुवार को ही मंत्री समूह ने बैठक की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें कोरोना और लॉकडाउन की स्थितियों पर चर्चा हुई।























































































Comments