top of page

एलएसी पर ऑरेंज अलर्ट, चीन से कभी भी युद्ध


ree
  • चीनी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान बॉर्डर के बेहद करीब भर रहे हैं उड़ान

  • पीएलए के सैनिक बॉर्डर से सटे इलाकों में बड़ी संख्‍या में मौजूद

नई दिल्ली, 27 जून । वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीन से आमने-सामने की तनातनी के बीच आकाश एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए जाने के बाद देर रात ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना में इसका मतलब है कि युद्ध कभी भी हो सकता है। भारतीय सेनाओं ने पहले ही आसमान से लेकर जमीन तक अपनी स्थिति मजबूत करने के बाद यह ऐलान किया है।

चीन के किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए पूर्वी लद्दाख की सीमा पर अग्रिम चौकियों तक फौज और आसमान में लड़ाकू विमानों के बाद स्वदेश निर्मित आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को भी तैनात किया गया है।

ree

डीआरडीओ निर्मित यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमानों का 30 किलोमीटर दूर से सरहद की ओर आने वाली हर मिसाइल का पहले ही पता लगाकर उसे नीचे ला सकती है। इसमें लड़ाकू जेट विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह वाली मिसाइलों के साथ-साथ बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की क्षमता है।

दरअसल पूर्वी लद्दाख सेक्‍टर में चीनी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान बॉर्डर के बेहद करीब उड़ान भरते देखे गए हैं। उनके इरादों को भांपते हुए सेना और एयरफोर्स ने एयर डिफेंस सिस्‍टम तैनात कर दिए हैं।

एलएसी के पास चीन की तरफ से हलचल तेज हो गई हैं। पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक बॉर्डर से सटे इलाकों में बड़ी संख्‍या में मौजूद हैं। चीनी एयरफोर्स भी सीमा के बेहद करीब है। चीन ने सीमा पार अपने इलाके में कई एयरबेस तैयार किए हैं जहां से उसके लड़ाकू विमान रोज उड़ान भर रहे हैं।

हाल-फिलहाल भले ही अभी दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति न आए लेकिन भारत और चीन के बीच तनाव कम करने के लिए चल रहे राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य प्रयासों के बीच सीमा पर बढ़ रही हलचल को देखते हुए भारतीय सेनाओं ने सीमा पर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर दिया है ताकि सेना और वायु सेना अचानक आकस्मिक स्थिति आने पर चंद मिनटों में चीन के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार रहें।



 
 
 

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page